मंडलीय प्रतियोगिता एवं यूपी टीम ट्रायल की तैयारियाँ तेज़, 2-3 अगस्त को नवाबगंज में होगा आयोजन

 

 

  • कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ की बैठक सम्पन्न, आगामी मंडलीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारियाँ अंतिम चरण में

 

कानपुर, 27 जुलाई:

कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी मंडलीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप और उत्तर प्रदेश टीम ट्रायल की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।

2-3 अगस्त को VSSD कॉलेज में होगा भव्य आयोजन

मंडलीय सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स (महिला/पुरुष) वर्ग की पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस और इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2025 को VSSD कॉलेज, नवाबगंज में किया जाएगा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम ट्रायल भी आयोजित किया जाएगा, जिसके ज़रिए चयनित खिलाड़ी 18 अगस्त से जमशेदपुर (टाटा नगर) में होने वाली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

पंजीकरण 1 अगस्त से, दस्तावेज़ लाना अनिवार्य

पंजीकरण और वजन जांच 1 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगी।

प्रतिभागियों को आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, तथा हाई स्कूल का अंक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

पदक और नकद पुरस्कार के साथ होगी सम्मानित

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पदक, एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

पुरुष वर्ग: 9 भारवर्ग

महिला वर्ग: 8 भारवर्ग

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें

अनिल कुशवाहा – 📱9336658975

अभ्युदय शुक्ला – 📱8400471436

बैठक में ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद

बैठक में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव श्री सौरभ गौर, श्री अमित वाजपेई, श्री अनिल कुशवाहा, श्री जीशान अहमद, श्री वरुण दीक्षित, डॉ. चंपा रमानी, श्री अभिषेक जैन, श्री अभ्युदय शुक्ला, श्रीमती तपस्या गौतम, श्रीमती बबीता सक्सेना, श्री शुभम कुमार, श्री हर्षित पांडे, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती खुशी यादव, श्री हिमांशु निगम एवं श्री ऋषि यादव की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Comment