- सर सैयद पब्लिक स्कूल में 10 से होगी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
कानपुर। पहली “सर सैय्यद” जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आगामी रविवार 10 सितंबर को जाजमऊ स्थित “सर सैयद पब्लिक स्कूल” में आयोजित होगी। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर मेहरोज जहां ने बताया कि 6 ग्रुप में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 13 वर्ष से कम बालक एवं बालिका, 17 वर्ष से कम बालक एवं बालिका व 22 वर्ष से कम के बालक व बालिका भाग लेंगे। अभी तक 121 खिलाड़ियों ने अपनी प्रविष्ठियां करा ली हैं। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप में प्रथम 6 स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता 10 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। इसके उपरांत कोई भी प्रवेश नहीं लिया जाएगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर 9450590276 पर संपर्क किया जा सकता है।