- लखनऊ में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सब-जूनियर वर्ग में चमका कानपुर का सितारा
कानपुर, 18 अगस्त।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के तत्वावधान में लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 17 से 19 अगस्त तक आयोजित 4th सब-जूनियर एवं सीनियर ऑफिशियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कानपुर के प्रतीक सिंह बने स्वर्ण पदक विजेता
कानपुर के प्रतीक सिंह ने सब-जूनियर वर्ग के अंडर-23 किलो भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह जानकारी कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के कार्यवाहक सचिव सतीश कुमार ने दी।
कोच और पदाधिकारियों ने दी बधाई
इस अवसर पर कोच आनंद यादव, सचिव तुषाल साहनी, उपाध्यक्ष रोमी सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, उदय प्रताप, अनूप कुमार तथा बासुकीनाथ ओझा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चैंपियनशिप में विशेष अतिथि
चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव आनंदेश्वर पांडे, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, एमएलसी अवनीश सिंह, क्रीड़ा भारती प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।