- The Athlete’s Forge Academy के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज
- रिशिका का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन
कानपुर, 21 अगस्त।
The Athlete’s Forge Sports Academy के खिलाड़ियों ने 17 से 19 अगस्त तक लखनऊ स्थित के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया।
रिशिका का धमाकेदार प्रदर्शन
खिलाड़ी रिशिका ने Poomsae Freestyle में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
Poomsae Group में रजत पदक जीता।
Poomsae Pair में कांस्य पदक भी अपने नाम किया।
अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ
आरवी शुक्ला ने Team Poomsae में रजत पदक जीता।
लकी सक्सेना ने Pair Poomsae में कांस्य पदक हासिल किया।
कोच और निदेशक की प्रतिक्रिया
अकादमी के हेड ताइक्वांडो कोच श्री आयुष मिश्रा ने कहा—
रिशिका, आरवी और लकी ने अपनी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम पाया है। विशेषकर रिशिका का नेशनल चयन पूरी टीम के लिए प्रेरणादायी है।
अकादमी के निदेशक नीलेश मौर्य ने कहा कि हम खिलाड़ियों को आधुनिक ट्रेनिंग, प्रोफेशनल कोचिंग और सकारात्मक माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों के शारीरिक, मानसिक और तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान देना है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करें।
बधाई और शुभकामनाएँ
इस शानदार उपलब्धि पर पूरी अकादमी फैमिली ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।