- प्रयागराज में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन
Kanpur 3 August
उत्तर प्रदेश, प्रयागराज स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में 30 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित “सीआईएससीई रीजनल शतरंज प्रतियोगिता” में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 12 जोन से कुल 275 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें साउथ जोन और नॉर्थ जोन से आई कानपुर की टीमों ने विशेष छाप छोड़ी।
10 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
कानपुर के कुल 10 खिलाड़ी अब 22 से 25 सितंबर 2025 तक बैंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली “सीआईएससीई राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता” में भाग लेंगे। इनमें साउथ जोन से 8 और नॉर्थ जोन से 2 खिलाड़ी शामिल हैं।
कोच और मैनेजर की भूमिका रही सराहनीय
प्रतियोगिता में टीम के साथ आलोक गुप्ता, विजय बाजपेयी और हरीश रस्तोगी कोच के रूप में मौजूद थे। टीम मैनेजर के रूप में शेफाली कुमारी, मीना त्रिपाठी और सत्येंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुरस्कार विजेता व चयनित खिलाड़ी (आयु वर्गवार)
🧒 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में
ओजस सिन्हा – डॉ. वीरेंद्र स्वरूप, अवधपुरी
अनन्या अवस्थी – (प्रथम स्थान) वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर
समृद्धि वर्मा – (चौथा स्थान) वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर
👧 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में
अनन्या मिश्रा – (द्वितीय स्थान) वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर
अनुश्री टंडन – (चौथा स्थान) स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल
अंकिता त्रिवेदी – (पाँचवाँ स्थान) वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर
अभिनव स्वरूप – डॉ. वीरेंद्र स्वरूप, अवधपुरी
🧑🎓 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में
अनन्या श्रीवास्तव – (प्रथम स्थान) वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर
ख्याति शाह – (द्वितीय स्थान) वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर
प्रशांत द्विवेदी – (चौथा स्थान) द चिंटल स्कूल