जीटीबी को हराकर कानपुर पैंथर ने जीता कानपुर सुपर प्रीमियर लीग का खिताब

 

  • कामरान अली ने बनाए धुआंधार 81 रन और झटके 3 विकेट, कुमार विनायक ने भी जमाया शतक

लखनऊ, 9 मार्च। कामरान अली की तूफानी बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी के साथ ही कुमार विनायक के शतक की मदद से कानपुर पैंथर ने शनिवार को जीटीबी वॉरियर्स को 58 रनों से हराकर कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन 9 (जीटीबी कप) का खिताब अपने नाम किया।

एचएएल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में कानपुर पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 261 रन बनाए। उसके लिए कुमार विनायक सिंह ने 54 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए, जबकि कामरान ने 45 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 81 रन बनाए। राहुल तिवारी ने भी 36 रन का योगदान दिया। अमन तिवारी ने 61 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में जीटीबी वॉरियर्स की टीम 22.4 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए चेतन ने 42 और चंद्रभाल सिंह ने 41 रन का योगदान दिया। वहीं कामरान ने 38 रन पर 3 और डीएम व काका ने 2-2 विकेट चटकाए। कामरान को उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Leave a Comment