5ए साइड हॉकी में कानपुर और इटावा ने दर्ज की जीत

 

  • कानपुर नगर ने फरुखाबाद को 2-1 से और इटावा ने कानपुर देहात को 5-3 से हराया

कानपुर, 23 जून। प्रथम स्वर्गीय शंभू नाथ मेमोरियल अंडर -14 5A-साइड (5 A side) हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून को माती स्टेडियम, कानपुर देहात मे जिला कानपुर देहात (kanpur dehat) हॉकी कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। कानपुर मण्डल (kanpur zone) की 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें कानपुर नगर (kanpur nagar), कानपुर देहात (kanpur dehat), कन्नौज (Kannauj) और इटावा (ethava) शामिल रहे। प्रतियोगिता का प्रथम मैच का शुभारंभ CO तनु उपाध्याय द्वारा किया गया। प्रथम मैच कानपुर नगर और फरुखाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें कानपुर ने 2-1 से मैच जीता। दूसरा मैच कानपुर देहात और इटावा के बीच खेला गया। इसे इटावा ने 5-3 से जीता। लीग आधार पर खेले गए अन्य मैच सुबह 6 बजे से शुरू होंगे व फाइनल मैच शाम 5.30 खेला जायेगा। दूसरे मैच मे अति विशिष्ट अतिथि कानपुर देहात BSA रिद्धि पांडे ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

इस मौके पर माती स्टेडियम मे वरिष्ठ हॉकी कोच नीलम सिद्दीकी मौजूद रहीं, जिनके महत्वपूर्ण सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन हो सका। उनके साथ ही जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, असीम खान एडवोकेट, अध्यक्ष अल्पसंख्यक संघ कानपुर देहात, नवीन दीक्षित और सभी सदस्य जिला कानपुर देहात हॉकी कमेटी उपस्थित रहे। डॉ संजय कुमार (एमबीबीएस, एमएस), अध्यक्ष दिलीप घोष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह तोमर, डॉ संजय भारती,  डीआर बैले, ट्रेसरार अमित कुमार ,मो रिज़वान, शुभांकर शुक्ला व अन्य अतिथिगण एवं दर्शक मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी देवेंद्र पॉल और डॉ संजय भारती का योगदान रहा I

Leave a Comment