उत्तर प्रदेश डार्ट्स के सीनियर वर्ग में कानपुर ने किया क्लीन स्वीप

 

  • आर्यन साहू पहले, शैलेश दूसरे और ज्ञानेंद्र ने हासिल किया तीसरा स्थान

कानपुर, 16 अप्रैल। उत्तर प्रदेश डार्टस संघ ने गाज़ियाबाद डार्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में छाबरा बैंक्वेट हॉल मे 8वी उत्तर प्रदेश डार्ट्स खेल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया। प्रतियोगिता के सीनियर आयु समूह के तहत बालक वर्ग में कानपुर के खिलाड़ियों ने टॉप 3 स्थानों पर कब्जा जमाया। कानपुर के आर्यन साहू विजेता बने तो शैलेश कुमार दूसरे और ज्ञानेद्न्र तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश टीम का चयन किया गया जो 24-26 मई 2024 में कोलकाता में नेशनल डार्ट्स चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

इस चैंपियनशिप मे गाज़ियाबाद, मेरठ, नोएडा, आगरा, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी सहित 15 टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन STAIRS के स्कूल इकाई के राष्ट्रीय सचिव दिवयांश गर्ग और वैश्विक युवा एवं खेल परिषद के चयरमेन अनिल सिंह खेरा ने किया।

इस अवसर पर मेरठ मण्डल के पत्रकार असोशिएशन के अध्यक्ष एवं एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अजय जैन ने अपने सभी स्कूल मे डार्टस खेल को शामिल करने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता मे विभिन्न स्कूल आयु वर्ग में अंडर 14, अंडर 18 और ओपन एज ग्रुप जूनियर और सीनियर ग्रुप, मास्टर्स ग्रुप के साथ पत्रकार एवं अधिकारी वर्ग को भी सम्मिलित किया गया । इस प्रतियोगिता मे एकल वर्ग मे पहले और दूसरे स्थान मे आने वाले खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम से कोलकाता मे होने वाली 22वी नेशनल डार्टस प्रतियोगिता मे शामिल होंगे।

डार्ट्स एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी समान उत्साह के साथ भाग ले सकते हैं। डार्टस खेल विश्व स्तर पर तेज़ी ने उभरता हुआ खेल है जो की यूरोप, अमेरीका और एशिया के कई देश जिनमे जापान थायलैंड फिल्लिपिनेस मे मान्यता प्राप्त खेल है।

प्रतियोगिता के समापन समोरोह मे विवेक त्यागी एवं अनिल कौशिक ने सभी खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान किया । इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र मे 3 बार की अंतर राष्ट्रीय पदक विजेता, मास्टर एथ्लेटिक्स मे पदक धारक और रॉयल किड्स स्कूल चैन की निर्देशक रिचा शूद ने सभी खिलाड़ियो को नेशनल प्रतियोगिता के चयन पर बधाई दी और स्वम भी ओपेन मास्टर आयु वर्ग मे प्रतिभाग करने की इच्छा जाहीर की। प्रतियोगिता समापन पर प्रदेश अध्यक्ष अमन सचान एवं प्रदेश सचिव राम सीसोदिया ने सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया की प्रदेश टीम नेशनल प्रतियोगिता मे भी उम्दा प्रदर्शन करेगी।

प्रतियोगिता का परिणाम

14 वर्ष से कम आयु समूह

बालिका वर्ग                                      

1 स्वाति सिंह उन्नाव

2. अनिष्का सीसोदिया गाज़ियाबाद

3. तेजसवानी त्यागी बागपत

बालक वर्ग

1 यक्ष मेरठ

2 महरुद्र गाज़ियाबाद

3 अर्णव शर्मा मेरठ

18 वर्ष से कम आयु समूह (जूनियर)

बालिका वर्ग

1 करीशनी सोनी कानपुर  

2 अनुस्मिता श्रीवास्तव कानपुर

3 वैष्णवी गुप्ता उन्नाव

बालक वर्ग

1 विवान काकरण मेरठ

2 सम्राट यादव शामली

3 वियान मेरठ

सीनियर आयु समूह

बालिका

1 महिमा गौतम उन्नाव  

2 नेहा गौतम उन्नाव  

3 आरुषि कुमारी कानपुर

बालक वर्ग

1 आर्यन साहू कानपुर

2 शैलेश कुमार कानपुर

3. ज्ञानेद्न्र नाग कानपुर

मास्टर आयु वर्ग (50 वर्ष से अधिक)

पुरुष वर्ग

1 पीयूष गुप्ता  

2 राम सीसोदिया

3 किशन कुमार

डबल्ज इवैंट का परिणाम

पुरुष डबल्ज

शैलेश कुमार और अशुमेन्द्र सिंह – कानपुर

नमन सिरिन और राहुल राणा – नोएडा

अंकुर गर्ग और मनोज सीसोदिया – गाज़ियाबाद

महिला डबल्ज

महिमा गौतम और नेहा गौतम – उन्नाव

नैन्सी और ईशिका सीसोदिया – गाज़ियाबाद

लाइबा और अनुराधा – मेरठ

मिक्स्ड डबल्ज

आर्यन साहू और आरुषि कुमारी – कानपुर

अंकुर गर्ग और कनिका सीसोदिया – गाज़ियाबाद

योगेश मौर्य और प्रगति सिंह – वाराणसी  

 

Leave a Comment