ABES गाजियाबाद को एक विकेट से हराकर HBTU कानपुर बना विजेता

 

  • HBTU के एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल आगाज 2024 की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
  • फुटबॉल में भी PSIT को 1-0 से हराकर HBTU ने जीता खिताब, त्रिशा बनीं बेस्ट फीमेल एथलीट

कानपुर, 14 अप्रैल। एचबीटीयू के एथलेटिक्स कम स्पोर्ट्स फेस्टिवल “आगाज 2024’ के अंतिम दिन सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया, जिसमे HBTU ने ABES को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। ABES गाजियाबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 22 रन पवन और आकाश शर्मा ने बनाए, वहीं अपूर्व अवस्थी ने मात्र 10 रन देकर 4 विकेट और वैभव ने 16 रन पर 2 विकेट चटकाए। 3 बल्लेबाज रन आउट हुए। इसके जवाब में HBTU की टीम ने अभिसार के 23, साहिल सिंह के 17 और अपूर्व के 15 रनों के योगदान की मदद से लक्ष्य को 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंत में  मंजेश ने नाबाद 8 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयुष वर्मा ने 3 और आकाश ने 2 विकेट लिए। 

HBTU के वैभव पिंगोरिया को बेस्ट बैट्समैन, अपूर्व अवस्थी को मैन ऑफ द मैच के साथ ही बेस्ट बॉलर और बेस्ट ऑलराउंडर का भी पुरस्कार प्रदान किया गया। उत्कर्ष को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया।

फुटबॉल प्रतियोगिता में भी HBTU ने PSIT को फाइनल में 1-0 से हराकर विजेता की ट्रॉफी जीती। इसके अतिरिक्त एथलेटिक्स में ABES के आदित्य बालक वर्ग में तो HBTU की तृषा सिंह बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट चुने गए।

 

Leave a Comment