- कानपुर इकाई को मिली आधिकारिक मान्यता
कानपुर, 11 सितंबर।
उत्तर प्रदेश कलरीपयट्टु संघ के महासचिव श्री प्रवीण गर्ग ने कानपुर कलरीपयट्टू एसोसिएशन को आधिकारिक मान्यता प्रदान की। इस अवसर पर एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी घोषित की गई।
नवगठित कार्यकारिणी
अध्यक्ष: श्री रमन श्रीवास्तव
सचिव: श्री अनिल कुशवाहा
कोषाध्यक्ष: कुमारी वंदना शर्मा
श्री अनिल कुशवाहा वर्तमान में वी.एस.एस.डी. कॉलेज, नवाबगंज के फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी गेम्स और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय योगदान दिया है।
खेलों को मिलेगा नया मंच
कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव श्री रजत आदित्य दीक्षित ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में कानपुर में जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की कलरीपयट्टू प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कलरीपयट्टू की परंपरा
कलरीपयट्टू को विश्व की सबसे प्राचीन मार्शल आर्ट्स परंपराओं में गिना जाता है। खेल मंत्रालय भी भारतीय पारंपरिक खेलों के संरक्षण और प्रोत्साहन पर विशेष बल दे रहा है। कानपुर में इस खेल की मान्यता से युवाओं को नई ऊर्जा और अवसर प्राप्त होंगे।
गणमान्य लोगों की शुभकामनाएं
इस अवसर पर श्री सौरव गौर, श्रीमती साधना मिश्रा, श्री वैभव गौर, श्री विवेक मिश्रा, श्री राजेश दीक्षित एवं श्री अभ्युदय शुक्ला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।