यमराज और आफाक के खेल से कानपुर जेम्स ने जीती कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग

 

  • कमला क्लब में खेले गए खिताबी मुकाबले में सक्सेस क्रिकेट क्लब को 184 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया
  • अमित यादव बने बेस्ट बैट्समैन, 40+ में अश्विनी कोहली को भी मिला पुरस्कार
  • 31 विकेट लेकर अरुण तिवारी बने बेस्ट बॉलर, 40+ में अकीफ रहमान पुरस्कृत

कानपुर, 10 मार्च। यमराज चौधरी की धुआंधार 114 रनों की पारी और आफाक के 6 विकेट की बदौलत कानपुर जेम्स ने रविवार को सक्सेस क्रिकेट क्लब को रिकॉर्ड 186 रनों से हराकर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। 

 

कमला क्लब में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर जेम्स ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन बनाए। यमराज चौधरी ने मात्र 45 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्के की मदद से 114 रन बनाए, जबकि जहीरूद्दीन ने 45 और आफाक ने 34 रन का योगदान दिया। कुलदीप पाल ने 3 और धीरेंद्र बाजपाई ने 2 विकेट लिए। जवाब में सक्सेस क्रिकेट क्लब की टीम 18.4 ओवर में मात्र 103 रन पर ढेर हो गई। आफाक ने 36 रन देकर 6 विकेट चटकाए। आफाक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

पूरी प्रतियोगिता में सर्वाधिक 684 रन बनाने वाले अमितन्यादा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि 40+ में 344 रन बनाने वाले अश्विनी कोहली को पुरस्कार मिला। इसी तरह 31 विकेट लेने वाले अरुण तिवारी और 40+ में 31 विकेट ले चुके अकीफ रहमान को बेस्ट बॉलर चुना गया। 555 रन और 18 विकेट लेने वाले अर्पित कुशवाहा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ल ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अयोजन समिति समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर फहीम अंसारी ने मंच का संचालन किया।

 

Leave a Comment