कानपुर ने वाराणसी को 1–1 से रोककर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

 

 

  • पीलीभीत में सब जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

 

कानपुर, 21 सितंबर।

पीलीभीत में खेली जा रही सब जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को कानपुर मंडल और वाराणसी मंडल के बीच खेला गया मुकाबला 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस ड्रॉ के साथ कानपुर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया, जबकि वाराणसी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

पहले हॉफ में वैभव तिवारी बने दीवार

मैच की शुरुआत में वाराणसी ने वन-टू टच पासेस से कानपुर पर दबाव बनाया और कई गोल करने की कोशिशें कीं। लेकिन कानपुर के गोलकीपर वैभव तिवारी ने शानदार बचाव करते हुए टीम को पहले हॉफ तक 0–0 की बराबरी पर बनाए रखा।

दूसरे हॉफ का रोमांच और कानपुर की वापसी

दूसरे हॉफ के तीसरे मिनट में वाराणसी ने गोल कर बढ़त बना ली। गोल पड़ने के बाद कानपुर के कप्तान शौर्य सागर पांडेय और उपकप्तान नवजोत सिंह ने स्ट्राइकर से मिडफील्ड की ओर खेलना शुरू किया, जिससे टीम का खेल बदल गया।

कई पासेस के बावजूद गोल न बन सका, लेकिन अंतिम मिनट में नवजोत की कार्नर किक पर उत्सव ने हेडर मारकर शानदार गोल किया और मुकाबला 1–1 की बराबरी पर छूटा।

कानपुर का क्वार्टर फाइनल मुकाबला कल

इस बराबरी के साथ वाराणसी का सफर खत्म हो गया और कानपुर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। कानपुर टीम अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला कल खेलेगी।

Leave a Comment