- बाराबंकी स्टेडियम में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगी जूनियर बालक वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता
कानपुर। बाराबंकी स्टेडियम में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कानपुर नगर की टीम का चयन 19 दिसंबर 2023 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया। कानपुर हैंडबॉल संघ की सचिव साधना मिश्रा ने बताया कि चयनकर्ता हरप्रीत सिंह व अनुज सिंह द्वारा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के आधार पर टीम में स्थान दिया गया है।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
कृष्ण यादव, प्रियांशु सिंह, सचिन कुमार यादव, वर्षित वर्मा, शैलेश कुमार, संतोष कुमार, अभिनय वर्मा, किशन कुमार, सूरज सिंह, पार्थ यादव, दिव्यांश पाल, अंकित यादव व टीम मैनेजर-अनुराग पाल।