प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में कानपुर को मिले 10 पदक

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के शूटर्स का शानदार प्रदर्शन, सभी खिलाड़ियों का स्टेट चैंपियनशिप में चयन
  • प्रयागराज में हुई प्रतियोगिता, 1200 से अधिक निशानेबाजों ने लिया भाग

 

प्रयागराज, 19 मई 2025।

विगत 15 मई से 18 मई तक प्रयागराज की ईगल आई शूटिंग रेंज में आयोजित हुई 26वीं प्री-स्टेट राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 1200 से 1300 निशानेबाजों ने भाग लिया।

कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने प्रतियोगिता में 10 पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसमें 7 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।

टीम स्पर्धाओं में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर मेन्स टीम प्रतिस्पर्धा में

  • अविरल निगम – रजत पदक
  • शुभम् दीक्षित – रजत पदक
  • मो. इमरान खान – रजत पदक

10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मेन्स टीम प्रतिस्पर्धा में

  • दर्श चौहान – कांस्य पदक
  • तनिष्क श्रीवास्तव – कांस्य पदक
  • रोहन कुमार – कांस्य पदक

10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मेंस व्यक्तिगत वर्ग में

  • रुद्र प्रताप सिंह – रजत पदक

10 मीटर एयर राइफल पीप साइट सीनियर मेन टीम प्रतिस्पर्धा में

  • सूरज कुशवाहा – रजत पदक
  • रेयांश कुशवाहा – रजत पदक
  • पार्थ सारथी – रजत पदक

स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयनित अन्य निशानेबाज

कोच श्री अमर निगम व कोच अविरल निगम ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य निशानेबाज नंदिनी निगम, श्रेया दीक्षित, संस्कार ओमर, मो. अफ़सान, प्रखर अग्निहोत्री, ओम गुप्ता, कृष्णांश मिश्रा, रित्विक कटियार, अंजनेश सिंह एवं उत्कर्ष सिंह का भी चयन आगामी दिल्ली में आयोजित स्टेट राइफल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए कर लिया गया है।

समापन समारोह में सम्मानित हुए खिलाड़ी

समारोह के मुख्य अतिथि आईएएस मोहम्मद समीर इस्लाम, (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, छावनी बोर्ड, प्रयागराज) रहे। साथ ही यूपीएसआरए प्रेसिडेंट श्री श्याम सिंह यादव, वाइस प्रेसिडेंट श्री रामेन्द्र शर्मा, सेक्रेटरी श्री जी.एस. सिंह, विजय चंदेल और फरीद सिद्दीकी द्वारा पदक वितरित किए गए।

उत्साह से भरे खिलाड़ी, स्टेट में दमदार प्रदर्शन का संकल्प

कोच श्री अमर निगम ने कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से एकेडमी में हर्ष का माहौल है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाली स्टेट चैंपियनशिप में ये सभी निशानेबाज और भी बेहतर प्रदर्शन कर कानपुर का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Comment