कानपुर को नया तीरंदाजी कोच मिला, विकल्प मिश्रा ने SAI कोर्स में हासिल की सफलता

 

 

 

 

  • राष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ी विकल्प मिश्रा ने पास की SAI की परीक्षा

 

कानपुर, 2 जुलाई :—

कानपुर के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शहर के प्रतिभाशाली तीरंदाज विकल्प मिश्रा ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सिक्स वीक सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर कोचिंग के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है।

कोलकाता SAI सेंटर से प्राप्त किया ग्रेड ‘A’

विकल्प ने मई-जून 2025 सत्र के दौरान NS Eastern Centre, कोलकाता में यह कोर्स किया और 300 में से 219 अंक प्राप्त कर ग्रेड ‘A’ हासिल किया। यह कोर्स Netaji Subhas National Institute of Sports, Patiala के तत्वावधान में हुआ।

कानपुर तीरंदाजी संघ में खुशी की लहर

विकल्प मिश्रा की इस उपलब्धि ने कानपुर तीरंदाजी संघ को गर्व से भर दिया है। संघ के सदस्यों और खिलाड़ियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

वैभव गौड़ ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर वैभव गौड़ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “विकल्प मिश्रा जैसे कोच की मौजूदगी से कानपुर के खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। निश्चित रूप से यह शहर के खेल भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है।”

Leave a Comment