राम जी ने बढ़ाया कानपुर का नाम, उत्तीर्ण की SAI फुटबॉल कोच परीक्षा

 

  • 17 जून से 3 जुलाई तक साल्ट लेक स्टेडियम कोलकाता में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने संचालित किया 6 सप्ताह का कोर्स 

कानपुर, 6 जुलाई। कानपुर शहर के जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रामजी शर्मा ने 17 जून से 3 जुलाई तक साल्ट लेक स्टेडियम कोलकाता में साई SAI (स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित 6 सप्ताह कोर्स में भाग लिया। साथ ही उन्होंने बी ग्रेड में परीक्षा भी उत्तीर्ण की। यह कानपुर शहर के लिए गौरव की बात है। इस कोर्स में उत्तर प्रदेश से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ था, जबकि मात्र दो खिलाड़ी ही उत्तीर्ण हुए। इसमें कानपुर के राम जी शर्मा बी ग्रेड में व बिजनौर के हिमांशु सी ग्रेड में उत्तीर्ण हुए। राम जी शर्मा इस समय जे एम डी वर्ल्ड स्कूल में फुटबॉल कोच व क्रीड़ा अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा एवं स्कूल के चेयरमैन संजीव दीक्षित ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Comment