लीग मुकाबलों में जयपुरिया और केडीएमए वर्ल्ड ने दर्ज की जीत

 

  • जयपुरिया स्कूल में जारी सीआईएससीसी फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को भी होंगे लीग मुकाबले, 11 को खेला जाएगा फाइनल

कानपुर, 9 जुलाई। जयपुरिया स्कूल के मैदान पर चल रही चार दिवसीय सीआईएससीई फुटबॉल प्रतियोगित के दूसरे दिन भी लीग मुकाबले संपन्न हुए। सेट आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया। मध्यांतर तक जयपुरिया की टीम 1-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी रिशित श्रीवास्तव ने एक और इब्राहिम लारी ने 2 गोल दागे। दूसरे मैच में केडीएम वर्ल्ड स्कूल और सेंट एलॉयसिस के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें केडीएमए वर्ल्ड 1-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। आयोजकों के अनुसार बुधवार को भी लीग मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 11 जुलाई को होगा। मैचों के दौरान प्रमुख रूप से जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, विभागाध्यक्ष सुशील चंद्रा, बलविंदर सिंह, संजय पाल, आनंद शर्मा और वीरेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।

Leave a Comment