कानपुर इगलेट, राष्ट्रीय यूथ, स्पोर्टिंग यूनियन, काउण्टी एवं एसएस क्लब विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर, 27 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैचों में कानपुर इगलेट, राष्ट्रीय यूथ, स्पेंटिंग यूनियन, काउण्टी एवं एसएस क्लब विजयी रहे।

चित्रा मैदान पर कानपुर इगलेट ने बीवीएस एकादमी को 77 रनों से हराया। कानपुर इगलेट ने 26.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। हसन रजा ने 48 एवं हुसैन रजा ने 26 रन बनाए। राज सिंह ने 19 पर 4 एवं सुयश सिंह ने 24 रन पर 2 विकेट लिए। बीवीएस एकादमी 17.5 ओवरों में 64 रन पर ऑल आउट हो गया। आजाद सिह ने 20 रन बनाए। हसन रजा ने 7 पर 5 एवं सत्यप्रकाश यादव ने 5 रन पर 4 विकेट झटके।

कानपुर साउथ-बी मैदान में राष्ट्रीय यूथ क्लब ने सेठ आनन्दराम जयपुरिया को 7 विकेट से मात दी। सेठ आनन्दराम जयपुरिया की टीम 23.4 ओवर ने 56 रन पर सिमट गई। नैतिक काण्डपाल ने 17 रन बनाए, जबकि दिव्यांशु चित्रांशी ने 6 पर 3. अक्षत श्रीवास्तव ने 6 पर 2 एवं आशुतोष पाण्डे ने 12 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में राष्ट्रीय यूथ क्लब ने 6.4 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। हरीओम यादव ने नाबाद 15 रन बनाए। धैर्य भाटिया ने 16 रन पर 2 विकेट लिए।

कानपुर साउथ-ए मैदान पर स्पोंटिंग यूनियन की टीम फ्रेन्डस क्लब पर 80 रनों से विजय दर्ज करने में कामयाब रही। स्पोंटिंग यूनियन ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन बनाए। रजत कटियार ने 54, अभिजीत सिंह ने 51 एवं नितिन तिवारी ने 32 रन बनाए। सूरज यादव ने 35 पर 2, राजेन्द्र तिवारी ने 43 पर 2 एवं अर्थव गुप्ता 51 रन पर 2 विकेट लिए।

जवाब में फ्रेन्डस क्लब 32.3 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। शैलेन्द्र वर्मा ने 53 एवं अभय यादव ने 28 रन बनाए। अंकित यादव ने 16 पर 4 एवं नितिन तिवारी 22 रन पर 2 विकेट लिए।

एनटी, श्याम नगर मैदान में काउण्टी क्लब ने एमयूसी क्लब को 42 रनों से हराया। काउण्टी क्लब ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। रिषभ उत्तम ने 45, विश्वास त्रिपाठी ने 27 एवं अक्षदीप यादव ने 24 रन बनाए। हर्षित शुक्ला ने 24 पर 3, रितविक शुक्ला ने 18 पर 2, सजल श्रीवास्तव ने 23 पर 2 एवं तनवीरउल्लाह ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। एमयूसी क्लब की टीम 29.5 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। सौरभ झा ने 39 रन बनाए तो शौर्यप्रताप सिंह ने 14 पर 3, दीपांशु गुप्ता ने 6 पर 2 एवं वेद बाजपेयी ने 25 रन पर 2 विकेट लिए।

राम लखन भट्ट मैदान में एस एस क्लब ने गीतांजली क्लब को 66 रनों से हराया। एसएस क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। सन्नी शर्मा ने 42, आदित्य मौर्य ने 36 एवं सत्यम यादव ने 27 रन बनाए। निखिल तिवारी ने 20 पर 3 एवं अर्पित तिवारी ने 25 रन पर 2 विकेट लिए। गीतांजली क्लब 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। अनुराग ने 46 एवं अर्पित तिवारी ने 23 रन बनाए। शुभ राज ने 14 पर 6, सत्यम यादव ने 12 रन पर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment