- प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में गांधीग्राम को 28 रनों से हराया
कानपुर, 04 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं गांधीग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये सेमीफाइनल मैच में कानपुर इगलेट ने हसन रजा (48 रन एवं 15 पर 2 विकेट), तुषार कनोजिया (32), सत्यप्रकाश (17 रन पर 3 विकेट) एवं राजवीर सिंह (18 रन पर 3 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन के बल पर गांधीग्राम को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
कानपुर इगलेट ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए। हसन रजा ने 48, तुषार कनौजिया ने 32 एवं प्रद्युम्न विश्वकर्मा ने 28 रन बनाए। निखिल कटियार ने 23 पर 3 एवं मनीष कुमार ने 47 रन पर 2 विकेट लिए। गांधीग्राम की टीम 32.3 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई। तरून द्विवेदी ने 44, प्रिन्स सोनी ने 34 एवं प्रिन्स यादव ने नाबाद 46 रन बनाए। सत्यप्रकाश ने 17 पर 3, राजवीर सिंह ने 18 पर 3 एवं हसन रजा ने 15 रन पर 2 विकेट झटके। हसन रजा को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
तनिष एवं निहाल के खेल से ग्रीनपार्क विजयी
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत ग्रीनपार्क मैदान पर खेले गए ‘बी’ डिवीजन के मैच में ग्रीनपार्क ने तनिष राठौर (76 रन) एवं निहाल ओझा (34 पर 3 विकेट) की बदौलत खेरापति एथेलेटिक्स को 26 रनों से पराजित कर दिया। ग्रीन पार्क हॉस्टल ने 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए। तनिष राठौर ने 76, तरून समाधिया ने 28, हर्षवर्द्धन ने 23 एवं मयंक पाल ने 22 रन का योगदान दिया। बलराम वर्मा ने 23 पर 5 एवं आर्यन सक्सेना ने 20 रन पर 3 विकेट लिए।जवाब में खेरापति की टीम 37.5 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। शशांक सिंह ने 42 एवं आर्यन सक्सेना ने 34 रन बनाए। निहाल ओझा ने 34 पर 3, मयंक पाल ने 26 पर 2, विष्णु सरोज ने 35 पर 2 एवं पार्थ कौशिक ने 36 रन पर 2 विकेट झटके।