उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कानपुर का दबदबा

 

5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 9 ब्रांज समेत कुल 18 मेडल्स पर जमाया कब्जा

कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो की ओर से 26 से 28 मई तक गौरव इंटरनेशनल स्कूल सिंहपुर बिठूर में स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कानपुर के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता में कानपुर ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 9 ब्रांज समेत कुल 18 मेडल्स पर कब्जा जमाया। रविवार को समापन पर मुख्य अतिथि विधायक महेश त्रिवेदी और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के आनंदेश्वर पांडे ने विजेता और उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरती दीक्षित, आरती कटिहार, आरपी सिंह, आनंद पांडे, समीर गुप्ता ने बच्चों को अपना आशीर्वाद और मेडल पहनाकर आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता में 63 जिलों से 15 सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए आए। आयोजक उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो
द्वारा गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित यह पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है जिसका कानपुर शहर में आयोजन किया गया। यूपी ताइक्वांडो के महासचिव डॉक्टर रजत आदित्य दीक्षित ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

विजेताओं को मुख्य अतिथि ने दिया सम्मान।

 

63 जिलों से खिलाड़ी भाग लिया है
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में कानपुर के अलावा गौतम बुध नगर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ समेत 63 जिलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने आए हैं। खिलाड़ियों की संख्या करीब 15 सौ के आसपास है। इस अवसर पर सौरभ गौड़, वैभव गौड़, अविनाश द्विवेदी, अतुल मिश्रा, राजन गुप्ता, हर्षित, शुभम, रोहित, अभिषेक, ज़ीशान, अनिकेत, अभ्युदय मौजूद रहे।

Leave a Comment