उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कानपुर मंडल ने जीते 8 पदक

कानपुर के पावरलिफ्टर्स ने किया कमाल।

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर। लखनऊ के केडी सिंह बाबूसिंह स्टेडियम में 6 से 7 मई को संपन्न हुई उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमे कानपुर मंडल की टीम ने 4 स्वर्ण, 2 सिल्वर, 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। जूनियर कैटेगरी में प्रभजोत ने 53 किलो में सिलवर व विकास सविता ने 59 किलो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं सीनियर कैटेगरी में प्रियंक सैनी ने 66 किलो में स्वर्ण और देवेंद्र कुमार ने 105 किलो में स्वर्ण पदक हासिल किया। रमन सचान ने 85 किलो में और दीपक कुमार ने 93 किलो में पदक जीते। टीम के कानपुर पहुंचने पर संघ के सचिव संदीप निगम, संजय पाल, अशरफ, गुरुवीर सिंह, मृदुला अग्रवाल, आभा शर्मा, मोती लाल, प्रशांत ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

विजेताओं ने बढ़ाया कानपुर का गौरव।

1 thought on “उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कानपुर मंडल ने जीते 8 पदक”

Leave a Comment