कानपुर मंडलस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 22-23 मार्च को

 

 

  • विजेता खिलाड़ियों का होगा मंडल टीम में चयन
  • मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल में होगा आयोजन

Kanpur 20 March: कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में कानपुर मंडलस्तरीय पावर लिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस और इंटर स्कूल बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 22 और 23 मार्च 2025 को मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल, विष्णुपुरी, कानपुर में किया जाएगा।

➡️ चार सौ खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव श्री सौरभ गौर ने दी।

➡️ 21 मार्च को होगा पंजीकरण

✔ सभी खिलाड़ियों को 21 मार्च 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक पंजीकरण कराना होगा।

✔ स्थान: सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल, विष्णुपुरी, कानपुर

✔ पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य होगा।

✔ उसी समय खिलाड़ियों का शारीरिक वजन भी किया जाएगा।

➡️ मंडल टीम के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

✔ प्रत्येक भार वर्ग में विजेता खिलाड़ियों का चयन कानपुर मंडल टीम के लिए किया जाएगा।

✔ चयनित टीम अप्रैल 2025 में कानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

➡️ विजेताओं को मिलेगा सम्मान

✔ प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

✔ पुरुष वर्ग में 9 भार वर्ग और महिला वर्ग में 8 भार वर्ग होंगे।

➡️ अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क

📞 अनिल कुशवाहा: 9336658975

📞 अभ्युदय शुक्ला: 8400471436

 

Leave a Comment