कानपुर जिला शतरंज 25 मार्च व 26 मार्च को होगी आयोजित
बिलाबांग में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
वैदिक धर्म सभा गोविंद नगर में खेली जाएगी सीनियर चैंपियनशिप
कानपुर। कानपुर चेस एसोसिएशन और ‘बिला बांग स्कूल’ के अंतर्गत कानपुर में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पहली प्रतियोगिता 25 मार्च को ’45वी ‘बिलाबांग अंतर स्कूल के रूप में होगी जिसमें 8 वर्ष, 11वर्ष, 15 वर्ष व 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गूगल फॉर्म भरना आवश्यक है जिसमें प्रवेश की अंतिम तिथि 23 मार्च है उसके उपरांत कोई प्रविष्ट नहीं ली जाएगी। वहीं दूसरी प्रतियोगिता ‘सीनियर वर्ग की ‘चयन प्रतियोगिता के रूप में 26 मार्च को वैदिक धर्म सभा गोविंद नगर में खेली जाएगी ।सीनियर वर्ग की चयन प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 मार्च है इसके उपरांत कोई प्रवेश नहीं लिया जाएगा। खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां बाल गोविंद अवस्थी को मोबाइल नंबर पर सीधे 25 मार्च तक करा सकते हैं। इस चयन प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।