समन्वय के शतक से कानपुर क्रिकेटर्स विजयी

 

  • केडीएमए लीग में जे डी क्लब, तिलक सोसाइटी और यूनिक क्लब ने भी दर्ज की जीत

कानपुर, 20 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने समन्वय दीक्षित के शानदार शतक की बदौलत ग्रेजुएट क्लब को 5 विकेट से हराया। 

कानपुर साउथ-ए मैदान पर ग्रेजुएट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 8 विकेट पर 225 रन बनाए। तन्मय त्रिपाठी ने 46, देवाशीष ने 44 एवं शुभांशु ने 31 रन बनाए, जबकि रवि सोनकर ने 38 पर 3 एवं गोपाल सिंह ने 14 रन पर 1 विकेट हासिल किया। इसके जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स ने 34 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन मैच पर कब्जा जमाया। उसके लिए समन्वय दीक्षित ने शानदार 124 रनों की पारी खेली। रवि सोनकर ने भी 38 रन का योगदान दिया। आयुष्मान सिंह ने 28 रन पर 2 विकेट झटके। 

कानपुर साउथ-बी मैदान पर जेडी क्लब ने सेठ आनन्दराम जयपुरिया को 8 विकेट से हराया। सेठ आनन्दराम जयपुरिया ने पहले खेलते हुए 28.4 ओवर में 121 रन बनाए। अरून दत्ता ने 61 एवं नैतिक काण्डपाल ने 25 रन बनाए। सचिन राठौर ने 31 पर 5 एवं नीरज कुमार ने 24 रन पर 2 विकेट चटकाए। जेडी क्लब ने जवाब में 12.1 ओवर में 2 विकेट पद 122 रन बनाकर जीत हासिल की। अमन राजपूत ने 67 एवं जहीरूद्दीन ने 25 रन नाबाद बनाए। माहिन हसन ने 15 रन पर 1 विकेट लिया। 

एनटी मैदान, श्याम नगर में खेले गए मैच में तिलक सोसाइटी ने वीनस क्लब को 8 विकेट से हराया। वीनस क्लब ने पहले खेलते हुए 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए। अखिलेश पाण्डे ने 31 रन बनाए तो रोहित यादव ने15 पर 3 एवं अनुज पाल ने 23 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में तिलक सोसायटी ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। अनुज मिश्रा ने नाबाद 74 रन बनाए। लकी राजपूत ने 17 रन पर 1 विकेट लिया। 

राहुल सप्रू मैदान में यूनिक क्लब ने एस एस क्लब पर 135 रनों से जीत हासिल की। यूनिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। अजय प्रताप सिंह ने 70, राहुल कुमार ने 57 एवं सौरभ शर्मा ने 22 रन बनाए तो रनवीर कुमार ने 60 पर 3, आदित्य गुप्ता ने 20 पर 2 एवं सुशील यादव ने 45 रन पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में एस एस क्लब की टीम 20 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्जुन गुप्ता ने 21 रन बनाए, जबकि अमित गुप्ता ने 13 पर 5 विकेट एवं सौरभ शर्मा ने 1 रन पर 1 विकेट चटकाया। 

Leave a Comment