कानपुर क्रिकेटर्स ने जीता गोल्ड कप कैश मनी क्रिकेट टूर्नामेंट

 

कानपुर। डॉ. नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में खेले जा रहे गोल्ड कप कैश मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को डीएवी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने राइजिंग टाइटंस को 3 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स ने
राहुल तिवारी (52) और हिमांशु वर्मा (35) की पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 135 रन बनाए। युवराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जवाब में राइजिंग टाइटंस की टीम 6 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। कृष्णा ने 59 और प्रबल ने 37 रन बनाए, जबकि ईशान मिश्रा ने 3 और मीसम ने 2 विकेट लिए। कानपुर क्रिकेटर्स के युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वहीं एलिना के स्वाभिमान को बेस्ट बैट्समैन, कानपुर क्रिकेटर्स के शाहरुख को बेस्ट बॉलर और मार्कोस जायंट के भावी टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर चुने गए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स सेक्रेट्री यूनिवर्सिटी आरपी सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वीरेंद्र शुक्ल, ओईएफ डीजीएम एस एस मीना, जफर आलम, मो. याकूब, राम गोपाल शर्मा, इंद्रजीत मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान आयोजक व कोच एहसान इमरान ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने 35000 नगद ईनाम व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता टीम को 25 हजार नगद व ट्रॉफी दी गई। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन को 5000 रुपए व ट्रॉफी तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 10 हजार व ट्रॉफी प्रदान की गई।

Leave a Comment