- समन्वय के अर्धशतक और प्रशान्त की घातक गेंदबाजी से 60 रनों की बड़ी जीत
Kanpur 2 April: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए ‘ए’ डिवीजन मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने विनर्स क्लब को 60 रनों से पराजित किया। समन्वय दीक्षित (52 रन), शिवम कुमार (44 रन), प्रशान्त अवस्थी (4 विकेट) और रवि सोनकर (3 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
कानपुर क्रिकेटर्स की दमदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स ने 35 ओवरों में 9 विकेट पर 208 रन बनाए।
✔ समन्वय दीक्षित – 52 रन
✔ शिवम कुमार – 44 रन
✔ आकाश त्रिवेदी – 35 रन
✔ रिंकु कुशवाहा – 28 रन
विनर्स क्लब की ओर से प्रभावी गेंदबाजी:
✔ रिषभ यादव – 30 रन देकर 2 विकेट
✔ आदित्य दीक्षित – 34 रन देकर 2 विकेट
✔ अभिषेक यादव – 42 रन देकर 2 विकेट
✔ प्रियांशु रावत – 50 रन देकर 2 विकेट
विनर्स क्लब का संघर्ष, लेकिन जीत से दूर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनर्स क्लब की टीम 26.4 ओवरों में 148 रन पर ऑलआउट हो गई।
✔ सूरज त्रिपाठी – 28 रन
✔ प्रियांशु रावत – 27 रन
✔ पियूष कुमार – 20 रन
कानपुर क्रिकेटर्स के घातक गेंदबाज:
✔ प्रशान्त अवस्थी – 46 रन देकर 4 विकेट
✔ रवि सोनकर – 20 रन देकर 3 विकेट