- खिताबी मुकाबले में रोवर्स क्लब को 7 विकेट से हराया
- समन्वय दीक्षित ने खेली 83 रन की तूफानी पारी
कानपुर। सातवे पं-दिनेश मिश्रा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कानपुर क्रिकेटर्स क्लब ने रोवर्स क्लब को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कानपुर क्रिकेटर्स के लिए समन्वय दीक्षित ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली।
कानपुर क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि रोवर्स क्लब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाकर क्रिकेटर्स के निर्णय को गलत साबित कर दिया। रोवर्स के लिए अनमोल ने 34 गेंदों में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। चुनौतीपूर्ण लक्ष का पीछा करने उतरी कानपुर किलेटर्स के लिए समन्वय दीक्षित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 गेंदों पर नॉटआउट 83 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया। आकाश त्रिवेदी ने भी 33 रन का योगदान दिया, जिसकी मदद से कानपुर क्रिकेटर्स 7 विकेट बाकी रहते विजेता बनने में सफल रहा। समन्वय दीक्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब फैज अहमद को मिला।
मुख्य अतिथि पीयूष अग्रवाल, आई एम रोहतगी, शैलेन्द्र त्रिवेदी, अर्चना मिश्रा, राजन मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे। आयोजन सचिव संजय दीक्षित के अंत में सभी को धन्यवाद दिया।