कानपुर किक्रेटर्स और विनर्स क्लब सेमीफाइनल में

 

  • पालिका मैदान पर सातवें पं. दिनेश मिश्रा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

कानपुर। पालिका मैदान पर बुधवार को सातवें पं. दिनेश मिश्रा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। कानपुर क्रिकेटर्स के बैनर तले हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच पीएसी एवं विनर्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पीएसी ने 39 रनों से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

विनर्स क्लब ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 185 रन बनाए। इसमें भवानी सिंह ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी उल्लेखनीय रही। जवाब में पीएसी क्लब की टीम 146 रन पर आल आउट हो गई। भवानी सिंह ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल करते हुए 32 रन पर चार विकेट लिए।

दुसरा मैच डायमंड क्लब और कानपुर क्रिकेटर्स क्लब के बीच खेला गया। डायमंड क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 91 रन बनाए जिसमें अखिल कश्यप ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स की टीम ने 14 ओवरों में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। रवि सोनकर ने नॉट आउट 29 रन बनाए तो सोमदत्त ने 45 रन का योगदान दिया।

प्रतियोगिता का उद्‌घाटन कांग्रेस के युवा नेता राजीव द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर मनोज मल्होत्रा, मनीष मालवीय, अमरनाथ पाण्डेय, शैलेंद्र द्विवेदी, संजय दीक्षित, आत्माराम तेजवानी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment