कानपुर क्रिकेट में अनूठा वाकया, 5 खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलने उतरी टीम

 

 

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की लीग में टीमों को नहीं मिल रहे खेलने के लिए 11 खिलाड़ी

केसीए अध्यक्ष की मौजूदगी में ही एक टीम 5 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी

खबर मीडिया में आने के बाद जागा केसीए, इग्लेट क्लब से होगा जवाब तलब

कानपुर।
प्रदेश में सबसे बड़ी लीग कराने का दावा करने वाली कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की आधिकारिक लीग में टीमों को खेलने के लिए पूरे 11 खिलाड़ी तक नहीं मिल रहे हैं। यह अनूठा वाकया बुधवार को एक मैच के दौरान सामने आया। बुधवार को केडीएमए लीग में कानपुर साउथ मैदान में सीनियर डिवीजन में इग्लेट क्लब और केडीएमए का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इग्लेट से केवल पांच खिलाड़ी ही मैदान में मौजूद थे, बावजूद दूसरी टीम को वॉकओवर देने के बजाये मौजूद अंपायर व अधिकारियों ने मैच खिला दिया जिसमें इग्लेट को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि यह मैदान केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह का है। उन्होंने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। वहीं इस मामले में जब केसीए के जनरल मैनेजर दिनेश कटियार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टॉस के वक्त इग्लेट टीम ने पूरे खिलाडिय़ों की सूची दी थी। बल्लेबाजी आने के बाद इग्लेट खेलने उतरी और उसके मौजूदा खिलाड़ी आउट हो गये लेकिन शेष आ नहीं पाए। वहीं उन्होंने बताया कि लीग मैचों में इस बार नियम बदले गये हैं जिसके तहत अब मिनिमम 9 खिलाडिय़ों की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। हालांकि वह यह नहीं बता पाये कि अब कम से कम कितने खिलाड़ी मैच खेल सकते है। पांच खिलाडिय़ों का होना जरूरी कहा क्योंकि गेंदबाजी के लिये इतने जरूरी है। उन्होंने दलील दी कि सीजन में पहली बार ऐसा वाक्या हुआ है। एक-दो दिन में इग्लेट क्लब से जवाब तलब किया जायेगा।

1 thought on “कानपुर क्रिकेट में अनूठा वाकया, 5 खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलने उतरी टीम”

Leave a Comment