ब्लू वॉरियर्स ने जीता केसीपीएल 2 समर लीग का खिताब

 

  • एचएएल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में 16 टू 60 क्रिकेट टीम को 19 रनों से हराकर बना चैंपियन
  • अर्पित कुशवाहा मैन ऑफ द मैच और सत्येंद्र यादव बने मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन
  • 10 विकेट लेने वाले दरोगा पाठक को बेस्ट बॉलर और त्रिभुवन दीक्षित को सुपर स्ट्राइकर आलराउंडर के पुरस्कार से किया गया सम्मानित

कानपुर, 30 जून। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग (Kanpur cricket premiere league) (केसीपीएल 2 समर लीग) के फाइनल (final)मुकाबले में ब्लू वॉरियर्स ने 16 टू 60 क्लब को 19 रनों से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। एचएएल क्रिकेट ग्राउंड (HAL cricket ground) पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू वॉरियर्स की टीम ने 25 ओवर्स में 7 विकेट पर 209 रन बनाए। उसके लिए अर्पित कुशवाहा ने 52, त्रिभुवन दीक्षित ने 45, अमित गौर ने 33 और अरुण कुमार वर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया। पाठक (दरोगा) ने 35 पर 3 विकेट झटके, जबकि फराज अहमद, विजय सिंह, विजय चौहान और उमाशंकर वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। इसके जवाब में 16 टू 60 क्लब की टीम निर्धारित ओवर्स में 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। उसके लिए फराज अहमद ने सर्वाधिक 38, पाठक (दरोगा) ने 31, ललित शर्मा ने 28 और उमाशंकर वर्मा ने 24 रन बनाए। वहीं ब्लू वॉरियर्स के लिए सत्येंद्र यादव, राजा निगम और जोंटी ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए।

मैच के बाद अर्पित कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं प्रतियोगिता में 309 रन बनाने वाले सत्येंद्र यादव को मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन, 10 विकेट लेने वाले दरोगा पाठक को बेस्ट बॉलर और त्रिभुवन दीक्षित को सुपर स्ट्राइकर आलराउंडर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment