लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री एवं बटर फ्लाइ रॉयल फाइनल में

 

  • गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबलों में बल्लेबाजों ने दिखाया तूफानी अंदाज

कानपुर, 30 जून। गैजेंस क्लब (Ganges club) द्वारा आयोजित गैजेंस क्लब प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल (semifinal) मुकाबले में लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री की टीम ने शाश्वत 108 रन (36 बॉल, 2 चौके, 16 छक्के), अंकित गुप्ता नाबाद 120 रन (43 बॉल, 4 चौके, 17 छक्के) के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत क्रेजी क्राउड ब्लास्टर्स की टीम को 39 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 3 विकेट पर 266 रन बनाए। शास्वत बंदोह 108 रन, अंकित गुप्ता ने नाबाद 120 रन का योगदान दिया। जवाब में क्रेजी क्राउड की टीम 14 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन ही बना सकी। उसके लिए सुमित धवन ने 113 रन एवं गुरमीत ने 41 रन बनाए, जबकि आदित्य ने 29 पर 3, नितिन बत्रा ने 40 पर 2 विकेट झटके।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में बटर फ्लाई रॉयल ने मलिक लायंस को 53 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। बटर फ्लाइ रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन बनाए। उसके लिए तेजस कनोडिया ने 128 रन बनाए, जबकि देवांश ने 29 पर 5 विकेट लिए। जवाब में मलिक लायंस की टीम 11.3 ओवर में 161 रन पर आल आउट हो गई। उसके लिए पुलकित लोहाटी ने 75 रन एवं विकी ने 35 रन का योगदान दिया। वहीं, तेजस कनोडिया ने 54 पर 3 एवं यश कनोडिया ने 11 पर 3 विकेट झटके।

इससे पूर्व मैच का उद्घाटन विधायक नीलिमा कटियार ने एवं दूसरे मैच का उद्घाटन संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चंद्र ने किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत विजय कपूर एवं डॉ. संजय कपूर ने किया। इस अवसर पर अरुण वाधवा , अंकित राजपूत, एस एन सिंह, कौशल कुमार सिंह, अनूप जैन एवं मोहित अवस्थी उपस्थित रहेl

Leave a Comment