- सीएचएस एजुकेशन सेंटर में 350 प्रतिभागियों ने दिखाया योग कौशल, असीम अरुण रहे मुख्य अतिथि
कानपुर, 14 अक्टूबर।
सीएचएस एजुकेशन सेंटर, तात्या टोपे नगर में आज पांचवीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के परिणाम
इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कानपुर देहात द्वितीय और लखनऊ व फतेहपुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा आजमगढ़, चंदौली, बनारस, बलिया, गोरखपुर, फर्रुखाबाद और कन्नौज के खिलाड़ियों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

उद्घाटन एवं अतिथिगण
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता यादव द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री असीम अरुण (राज्यमंत्री, समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, उ.प्र.) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री संजीव पाठक (अध्यक्ष, टेबल टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश) तथा चौधरी मोहित यादव (डायरेक्टर, सीएचएस गुरुकुलम स्कूल) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि —
“योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक है।”

रेफरी एवं आयोजन टीम की भूमिका सराहनीय
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में सोनू वर्मा, शुभम यादव, रानी तिवारी, अमित योगी, सूरजभान सिंह, राहुल कटियार और विवेक कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन शोभित पांडे और राजेंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया।