- एआईसीएफ इंटरनेशनल ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस प्रतियोगिता में कानपुर के ही रामबाबू सचान ने हासिल किया तीसरा स्थान
कानपुर, 5 जुलाई। कानपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी बाल गोविंद अवस्थी अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में सीनियर (55 वर्ष आयु वर्ग) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। फरीदाबाद – हरियाणा में 26 जून 2024 से 30 जून 2024 तक आयोजित हुई प्रथम ” ए आई सी एफ ” इंटरनेशनल ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस् प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें भारत और विदेश से 260 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कानपुर शहर से दो खिलाड़ी बाल गोविंद अवस्थी 71 वर्ष एवं रामबाबू सचान 71 वर्ष ने सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया। बाल गोविंद अवस्थी ने प्रथम पुरस्कार ट्राफी व रुपया 10,000 जीता। वहीं कानपुर के ही रामबाबू सचान ने तीसरा स्थान, ट्राफी व रुपए 5000 प्राप्त कर कानपुर शहर का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में इसी वर्ग में दिल्ली के प्रमोद शर्मा दूसरे स्थान पर रहे, जिनको ट्राफी व रुपया 7500 प्रदान किया गया। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।