समर्थ के विस्फोट के आगे नतमस्तक हुआ कानपुर, यूपीटी20 में हार से हुई शुरुआत

 

  • कानपुर सुपर स्टार को 16 रन से हराकर नोएडा सुपरकिंग्स ने किया लीग का आगाज
  • दर्शकों की गैरमौजूदगी में फीका रहा यूपीटी20 लीग का उद्घाटन समारोह
  • उद्घाटन के मौके पर अमीशा पटेल और टाइगर श्राफ जैसे कलाकारों ने दी परफॉर्मेंस

कानपुर। समर्थ सिंह की धमाकेदार पारी और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर नोएडा सुपरकिंग्स ने बुधवार रात मेजबान कानपुर सुपर स्टार को 16 रनों से हराकर ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हुए यूपी टी-20 लीग में विजयी आगाज किया। नोएडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ के 91 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कानपुर की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 153 रन ही बना सकी। टीम से समीर रिजवी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वहीं नोएडा से भुवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर दो विकेट झटके। समर्थ सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

भीड़ के बिना फीका रहा समारोह 
उद्घाटन मुकाबले की भव्य शुरुआत के लिए यूपीसीए ने काफी तैयारी की थी। मुंबई से कई बड़े कालाकार बुलाए गए थे। लेकिन मजा तब फीका हो गया जब मैच देखने के लिए चंद लोग ही स्टेडियम में दिखाई दिए। टाइगर श्राफ और अमीशा पटेल जैसे कलाकारों ने उद्घाटन समारोह में सन्नाटे को चीरते स्टेडियम में ही ठुमके लगाए और मोटी रकम लेकर चलते बने, लेकिन जिसने भी ये नजारा देखा वो अफसोस ही करता रहा।

देसी चियरगर्ल्स ने लगाए ठुमके
आइपीएल की तर्ज पर ग्रीनपार्क में खेले गए पहले टी-20 मैच में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए देशी तड़का लगाया गया। हर चौके-छक्के पर देशी चीयर गर्ल्स ने देशी अंदाज में डांस कर दर्शकों को खूब झुमाया। स्टेडियम के सी बालकनी की ओर से आइपीएल की तरह चीयर गर्ल्स के डांस करने का स्टेज सजाया गया। वहीं, उनके साथ करीब 10 ढोल बजाने वाले भी पूरे मैच में तैनात रहे। आइपीएल की तरह ही स्टेडियम में फैन बाक्स भी लगाया गया। जहां से डीजे को संचालित किया गया।

भीड़ की बेरुखी ने एंट्री कराई फ्री 
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने यूपी लीग के पहले मुकाबले में दर्शकों की बेरुखी को देखते हुए गुरुवार से स्टेडियम में सभी की इंट्री फ्री कर दी है। यूपीसीए अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कानपुर-नोएडा मैच के दौरान संयुक्त रूप से यह फैसला लेते हुए मीडिया को जानकारी दी। गौरतलब है कि आईपीएल की तर्ज पर यूपीसीए ने यूपी लीग का आगाज काफी शानदार किया लेकिन दर्शकों की गैरमौजूदगी ने इसका मजा फीका कर दिया। मैच के लिए टिकट 100, 200 और 400 रुपए रखी गयी थी। पहले मैच में लगभग पांच हजार दर्शक ही मैच देखने पहुंचे जिसमें टिकट खरीद कर देखने वालों की संख्या तकरीबन दो हजार के आस-पास ही रही।

तस्वीरों में देखिए मैच की झलकियां और उद्घाटन समारोह की एक झलक…

Leave a Comment