कानपुर के बेसिक स्कूलों में बिछेगी शतरंज की बिसात, बच्चे सीखेंगे माइंड गेम

 

  • खेल दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय तैराकी प्रतियोगिता में एआईसीएफ के अध्यक्ष संजय कपूर ने किया बड़ा ऐलान 

कानपुर। परिषदीय स्कूलों के बच्चों की मानसिक एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए शहर के सरकारी विद्यालयों में अब अनूठी पहल की जाएंगी। इसके तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों के खेलने के लिए शतरंज की ‘चौसर’ बिछाई जाएगी।बच्चे स्कूल में ही शह और ‘मात का खेल सीखेंगे। यह बातें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष संजय कपूर ने केडीएम वर्ल्ड स्कूल में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय तैराकी प्रतियोगिता में कही। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह को शतंरज खेल सभी बेसिक के परिषदीय स्कूलों में पहुंचने का आश्वासन दिया।

काजल ने जीते 3 मेडल 
गौरतलब है कि पहली बार बेसिक शिक्षा की चल रही जनपदीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष संजय कपूर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार ने बच्चो से परिचय प्राप्त कर किया। इस तैराकी प्रतियोगिता में लगभग 70 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बटरफ्लाई बालक वर्ग अर्जुन शिवराजपुर प्रथम रहे, जबकि अंकुश विधनू द्वितीय रहे। बैक स्ट्रोक में अमन चौबेपुर प्रथम, विजय बिल्हौर द्वितीय और प्रियांशु सरसौल तृतीय रहे। फ्री स्टाइल में सोनू बिल्हौर प्रथम, हरिओम साहिल घाटमपुर द्वितीय रहे। बालिका वर्ग फ्री स्टाइल में काजल शिवराजपुर प्रथम, आकांक्षा घाटमपुर द्वितीय, खुशबू सरसौल तृतीय रहीं। बैक स्ट्रोक में काजल शिवराजपुर प्रथम, आकांक्षा घाटमपुर द्वितीय रहीं। इसी तरह बटर फ्लाई में काजल शिवराजपुर प्रथम, स्नेहलता द्वितीय, शिखा तृतीय रहीं। विजेता खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर अपने शहर और विद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को शतरंज महासंघ अध्यक्ष और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी ने मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने किया। इस मौके पर रीता देवी, संजय तिवारी, रीनिका गुप्ता, सुरेश गौर, रत्नेश द्विवेदी, शालिनी सिंह, शमसुन आरा, जरयाब अहमद, रवि कठेरिया, श्याम मिश्रा, मंडन मिश्रा, सोनर, सचिन श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment