राज्य स्तरीय बैडमिंटन और तैराकी प्रतियोगिता में जेएमडी वर्ल्ड के 8 खिलाड़ी चयनित

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • लखनऊ में 12 से 14 जुलाई के बीच आयोजित होगी प्रतियोगिता

कानपुर, 10 जुलाई। जे एम डी वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राएं लखनऊ में 12 से 14 जुलाई के बीच होने वाली राज्यस्तरीय बैडमिंटन व तैराकी प्रतियोगिता के लिए शहर की टीम चयनित किए गए हैं। दोनों ही टीमों में स्कूल के 4-4 खिलाड़ियों को अवसर मिला है। इस मौक़े पर चेयरमैन संजीव दीक्षित व प्रधानाचार्य मल्लिका अरोड़ा ने हर्ष जताते हुए खिलाड़ियों का आशीर्वाद दिया व उत्साहवर्धन किया। मल्लिका अरोड़ा ने बताया कि जे एम डी वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खेल तकनीक व अच्छी खेल कोचिंग का प्रबंधन कर रहा है, जिससे कानपुर शहर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने में समर्थ रहे। इस मौक़े पर राजेश जायसवाल, स्वामी मिश्रा, आरती चंडोक, दिलीप श्रीवास्तव, दिलीप शुक्ला (सैम), नंदकिशोर त्यागी (तैराकी कोच) अनुज कुमार गौतम ( बैडमिंटन कोच), रामजी शर्मा, अथर्व धीमान, दीपमाला आदि मौजूद रहे।

बैडमिंटन में ये खिलाड़ी चयनित

आलेख वर्मा

ध्रुव नेगी

अद्धयन जैन

तेजांशी सिंह 

तैराकी में ये हुए चयनित

आध्या गुप्ता

अपर्णा दीक्षित 

आराध्या दीक्षित

शविका अवस्थी 

 

Leave a Comment