कानपुर की काजल का प्रदेश शूटिंग बाल टीम में चयन

 

कानपुर, 1 अप्रैल। 52वी सब जूनियर उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल प्रतियोगिता मे कानपुर की बालिका टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कानपुर की बालिका टीम में कैप्टन काजल राजपूत, श्रद्धा देवी, अदीबा, नंदनी, एंजेल, मन्नत और रानी साहू शामिल थे। टीम कोच सौरभ नंदन और प्रतिक्षा सोनकर के प्रशिक्षण मे कानपुर टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता से उत्तर प्रदेश टीम का भी चयन किया गया जिसमे कानपुर की काजल राजपूत को प्रदेश टीम मे शामिल किया गया। 

शूटिंग बॉल खेल की 42वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता गाजियाबाद के HRIT कॉलेज मे 29 मार्च से 31 मार्च तक संपन्न हुई जिसका उद्घाटन राज्य सभा संसद डॉ अनिल अग्रवाल जी ने किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे 36 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमे उत्तर प्रदेश टीम को दूसरा स्थान मिला। प्रथम स्थान महाराष्ट्र की टीम को मिला। तीसरे स्थान मे राजस्थान टीम रही। 

शूटिंग बॉल खेल को भारत सरकार द्वारा खेल मंत्रालय युवा विभाग द्वारा सभी सरकारियो मे मान्यता प्राप्त है। कानपुर जिला शूटिंग बॉल संघ के सभी पदाधिकारियो ने काजल को मेडल जीतने पर बधाई दी। 

Leave a Comment