- डा० वीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्व. नागेन्द्र स्वरूप स्मृति K.P.L. प्राइज मनी टूर्नामेंट का आयोजन
- D.A.V. ग्राउंड पर होगा टूर्नामेंट, इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए तैयार
Kanpur 13 November: डा० वीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्व. नागेन्द्र स्वरूप जी की स्मृति में K.P.L. प्राइज मनी टूर्नामेंट का आयोजन D.A.V. ग्राउंड पर किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना ट्रायल देने के लिए आयोजन सचिव एहसाह हमरान से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रायल्स की जानकारी
ट्रायल्स D.A.V. ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए आयोजन सचिव K.P.L. एहसान इमरान से 9336296828 पर संपर्क करना होगा।
टूर्नामेंट का उद्देश्य:
यह टूर्नामेंट स्वर्गीय नागेन्द्र स्वरूप जी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उभरते हुए क्रिकेटरों को मंच प्रदान करना और खेल को बढ़ावा देना है।
खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अवसर:
K.P.L. प्राइज मनी टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे पुरस्कार राशि जीतने का मौका भी पा सकते हैं।