- ज्वाला गट्टा प्रथम आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ
कानपुर। 25 एवं 26 अगस्त को जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में ज्वाला गट्टा फर्स्ट आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन श्रेयस झा ने अभिराज सिंह को अंडर 9 बालक फाइनल में 21-12 से व बालिका वर्ग के अंडर 9 फाइनल में शनाया राव ने अनुजा सिंह को हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व प्रतियोगिता में U-9 बालक वर्ग में श्रेयस झा ने आरुष दुआ को 21-17 से, ईशान त्रिपाठी ने हरीधन गुप्ता को 21-4 से, अर्चित सिंह ने अथर्व पटेल को 21-17 से, अभिराज सिंह ने आर्यमन भाटिया को 22-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, अंडर 9 बालिका वर्ग में अनुजा सिंह ने स्वर्णिका वाजपेई को 21-17 से, शनाया राव ने अद्विका शुक्ला को 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
अंडर 15 बालिका वर्ग में कौशिकी भदौरिया, अपराजिता सिंह, अनन्या गुप्ता, पूर्वी सैनी, सिद्धि झा, अदिति मिश्रा, रिया कपूर, जाह्नवी गुप्ता ने 3-3 मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वही बालक अंडर 15 वर्ग में आयुष सिंह विजेता, धवल वर्मा उपविजेता, यश कुमार सिंह व कनिष्क तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में जीडी गोयनका, एलन हाउस पनकी, स्कॉलर मिशन, जय नारायण विद्या मन्दिर, स्वराज इंडिया, सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स, सी एच एस, जुगल देवी, डीपीएस के खिलाडियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रतियोगिता में अंडर 11 बालक /बालिका व अंडर 13 के मैच शनिवार को खेले जाएंगे। इसमें कानपुर शहर के सीबीएसई/ आईसीएसई /यूपी बोर्ड के 13 स्कूलों के 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का अनावरण विद्यालय प्रधानाचार्य एस लूथर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आशुतोष सत्यम झा, आशीष कुमार गौड़, सुनील शुक्ला (प्रतियोगिता संयोजक), नीरज बिष्ट, अमित त्रिपाठी, श्रेया जयसवाल आदि उपस्थित रहे।