- कॉस्को जेएमडी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025
- बालक और बालिका वर्ग में दमखम और कौशल का मिला अद्भुत संगम
- पुरस्कार वितरण कल दोपहर 3 बजे, डॉक्टर ए.के. अग्रवाल रहेंगे मुख्य अतिथि
कानपुर, 19 अप्रैल।
जेएमडी वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग में चल रही तीन दिवसीय कॉस्को जेएमडी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन रोमांच अपने चरम पर रहा। विभिन्न आयु वर्गों में खेले गए सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों और निर्णायकों को खूब प्रभावित किया। खिलाड़ियों की फुर्ती, कौशल और मानसिक दृढ़ता ने साबित किया कि जिले में बैडमिंटन का भविष्य उज्ज्वल है।
बालक एकल अंडर-15
- शार्दुल खत्री ने सौरभ मौर्य को 21-4, 21-4 से हराकर एकतरफा मुकाबला जीता।
- श्रेष्ठ शुक्ल ने कठिन मुकाबले में नील गोपकुमार को 21-19, 20-22, 21-8 से हराया।
बालक एकल अंडर-13
- विदित सिंघल ने अथर्व श्रीवास्तव को 21-18, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
बालिका एकल अंडर-15
- अदित्रि कटियार ने अवनी गुप्ता को 21-16, 21-17 से हराया।
बालिका एकल अंडर-13
- आरना द्विवेदी ने रियाना जैन को 21-18, 21-15 से पराजित किया।
- नितिका भाटिया को अनिका शर्मा के खिलाफ वॉक ओवर मिला।
बालक एकल अंडर-11
- आर्यमान भरतिया ने राघव चोपड़ा को 30-10 से हराया।
- तन्मय सिंह ने विहान सिंह को 21-17, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक युगल अंडर-13
- कंदर्प खत्री + शार्दुल खत्री ने संभव माहेश्वरी + विदित सिंघल को 21-6, 21-4 से हराया।
- हम्माद खान + वैभव त्रिपाठी ने अर्नव उबेरॉय + सिद्धांत जौहरी को 21-14, 21-18 से पराजित किया।
बालिका एकल अंडर-11
- आरना द्विवेदी ने अस्मिता को 24-22, 21-11 से हराया।
- आतिशी विश्वकर्मा ने इशानी गंगवार को 21-15, 21-7 से हराया।
बालक युगल अंडर-15 (QF)
- कंदर्प + शार्दुल खत्री ने सिद्धेश + यशवर्धन को 30-5 से हराया।
- ईशान एरन + इवान शंकर को वॉक ओवर मिला।
- कार्तिक शुक्ला + श्रीयांशु रंजन ने आदित्य + पार्थ को 21-4, 21-18 से हराया।
- अनिरुद्ध गौड़ + श्रेष्ठ शुक्ला ने अथर्व + शान सिंह को 30-11 से हराया।
मिश्रित युगल अंडर-15
- सिद्धार्थ प्रताप सिंह + परिधि यादव ने आराध्या गुप्ता + आर्यमन खंडेलवाल को 21-11, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रमुख अतिथि और आयोजन समिति की उपस्थिति
कार्यक्रम के दूसरे दिन महीप सक्सेना, सुशील गुप्ता, डी.पी. सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष गौड़, रवि दीक्षित, आशीष राजपूत सहित कई गणमान्य खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
कल होगा फाइनल और पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले कल प्रातः 10:00 बजे से खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए.के. अग्रवाल, डॉ. मनीषा अग्रवाल तथा कॉस्को प्रतिनिधि सुभाष गौतम पुरस्कार वितरित करेंगे।