कानपुर में जूनियर जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 29 मई से

 

 

  • बालक एवं बालिका वर्ग में खिलाड़ियों का होगा चयन, 1 जून तक चलेगी चैंपियनशिप
  • पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय में होगा आयोजन

कानपुर, 20 मई। कानपुर जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 मई से 1 जून 2025 तक पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय, बर्रा-2 में किया जाएगा। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी।

चयनित खिलाड़ी बनेंगे कानपुर टीम का हिस्सा

इस प्रतियोगिता के माध्यम से कानपुर जिला बास्केटबॉल टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी उत्तर प्रदेश जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रतिभागिता के लिए ये शर्तें होंगी अनिवार्य

  • प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 जनवरी 2007 या उसके बाद हुआ हो।
  • खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य रहेगा।

27 मई तक कर सकते हैं पंजीकरण

  • इच्छुक टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 27 मई 2025 तक पंजीकरण करा सकती हैं।
  • टीमों को पंजीकरण के लिए संघ के अध्यक्ष श्री सुधांशु शुक्ला या टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष श्री विनय पांडे से संपर्क करना होगा।

Leave a Comment