- अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रयागराज को हराकर जीता स्वर्ण, कई खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन
कानपुर, 10 सितंबर।
लखनऊ के सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, अलीगंज में आयोजित 36वीं क्षेत्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, कानपुर की अंडर-17 बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में टीम ने प्रयागराज को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

बालक वर्ग ने भी किया उम्दा प्रदर्शन
🏀 अंडर-14 बालक वर्ग ने कांस्य पदक हासिल किया।
🏀 अंडर-17 बालक वर्ग ने रजत पदक जीता।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन
▪️नवंबर में राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की 8 बालिकाओं का चयन हुआ है।
▪️अंडर-14 बालिका वर्ग: स्नेहा सोनकर, सरस्वती
▪️अंडर-17 बालिका वर्ग: मन्नत निषाद, वैष्णवी सिंह यादव, वैशाली सिंह, रजनी, सृष्टि सिंह, प्रतिज्ञा पाल
सभी चयनित खिलाड़ी पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बालक वर्ग से भी हुआ चयन
▪️प्रयागराज में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ—
▪️अंडर-14: आयुष अवस्थी, सक्षम पाल, अनुज सिंह यादव
▪️अंडर-17: वैभव पांडे, अंगद द्विवेदी, अंकुर राजपूत, मयंक गुप्ता, प्रशांत यादव
▪️अंडर-19: अनिकेत गौतम, ओमकार मिश्र
प्रबंधन और संघ ने दी शुभकामनाएँ
विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम बाबू गुप्ता, प्रबंधक जगन्नाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. गीता सिंह, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद, बास्केटबॉल एसोसिएशन के सुबोध शुक्ला तथा प्रतियोगिता सहसंयोजक कमलेश यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।