जेएनटी अंडर 12: मोहिनी टी और डीकेजी मोबाइल को पूर्ण अंक

 

  • डीकेजी ने रचित फाइनेंस को 42 रनों से हराया तो मोहनी टी ने मैपलवुड को 6 विकेट से दी मात

कानपुर, 16 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के लिए गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में मोहिनी टी और डीकेजी मोबाइल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पूर्ण अंक अर्जित किए। कानपुर साउथ मैदान पर डीकेजी मोबाइल ने रचित फाइनेंस को 42 रनों से हराया, जबकि मोहनी टी ने मेपलवुड को 6 विकेट से मात दी।

कानपुर साउथ ए मैदान पर रचित फाइनेंस के कप्तान ने टॉस जीतकर डीकेजी मोबाइल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डीकेजी ने निर्धारित 25 ओवर्स में 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उसके लिए अर्पित राय ने शानदार 84 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। इसके जवाब में रचित फाइनेंस निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट खोकर 165 रन ही बना सका। रचित फाइनेंस की ओर से भव्य गुप्ता व राजीव मेहरोत्रा ने 43-43 रनों की पारियां खेलीं।

कानपुर साउथ बी मैदान पर मैपलवुड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सके। आयुष चौधरी ने सर्वाधिक 72 रन बनाए, जबकि बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। अफान हबीब ने 29 पर 2 विकेट लिए तो कृष्णा शुक्ला ने 16 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में मोहनी टी की टीम ने 21.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दिवांश ने 37 व अनुकल्प सैनी ने 52 रन बनाए। शुभम पाल ने 11 पर 2 विकेट झटके। मैच के उपरांत अनुकल्प सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एवन प्रीमियम ब्रेड के विकास अग्रवाल ने प्रदान किया।

17 मई के मैच
कानपुर साउथ ए मैदान पर बालमोल वर्सेज आनंदेश्वर पॉलीपैक प्रातः 6.30 बजे
कानपुर साउथ बी मैदान पर एलन हाउस वर्सेज रचित फाइनेंस प्रातः 6.30 बजे
कानपुर साउथ ए मैदान पर मोहनी टी वर्सेज लिवरपूल सायं 3 बजे

Leave a Comment