जेएनटी अंडर 12: 10 विकेट की जीत दर्ज कर डीकेजी मोबाइल शीर्ष पर

 

  • द न्यू इंडिया इंश्योरेंस को दी करारी शिकस्त, ओपनर हर्ष वर्धन और अर्पित ने जमाई नाबाद हाफसेंचुरी, राज ने झटके 4 विकेट

कानपुर, 26 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर-12 फॉर सिग्मा ग्रीपलॉक ट्राफी में रविवार को ग्रुप-बी के तहत खेले गए मैच में डीकेजी मोबाइल ने द न्यू इंडिया इंश्योरेंस को दस विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ डीकेजी मोबाइल ने पूल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वहीं इस हार से न्यू इंडिया इंश्योरेंंस का सफर यहीं समाप्त हो गया।

कानपुर साउथ मैदान में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए द न्यू इंडिया इंश्योरेंस की टीम 21.2 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई। टीम के कप्तान अर्थव श्रीवास्तव ने 45, मानव ने 22 और वैभव ने 12 रन बनाए। डीकेजी के कप्तान राज ने 28 रन देकर 4, आर्य़न यादन ने 2, और सूर्यांश ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीकेजी मोबाइल की टीम ने बिना किसी नुकसान के 16.5 ओवर में 143 रन बनाते हुए दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम के दोनों ओपनर हर्ष वर्धन पंत ने 53 गेंदों में 13 चौके लगाकर नाबाद 75 और अर्पित राय ने 48 गेंंदों में 10 चौके लगाकर नाबाद 51 रन बनाए। डीकेजी के कप्तान राज को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में अंपायर की भूमिका धर्मेंद्र सिंह और उमर मुगल ने तथा स्कोरर की जिम्मेदारी अंश खान ने निभाई।

Leave a Comment