JNT U12: पहले दिन 288 खिलाड़ियों ने कानपुर साउथ मैदान पर दिखाई प्रतिभा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • जेएनटी अंडर 12 के लिए ट्रायल प्रारंभ

कानपुर, 3 मई। के सी ए से आबद्घ जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली जेएनटी अण्डर 12 क्रिकेट लीग के लिए ट्रायल शुक्रवार से प्रारम्भ हुए। पहले दिन कुल 288 खिलाडियों ने ट्रायल दिया जिसमें 134 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के विभिन जनपद के थे। जिनमें लखनऊ, अलीगढ़, बनारस, गोरखपुर आगरा, प्रयागराज, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, उरई, गाजीपुर, हरदोई, बाराबंकी, आजमगढ, कन्नौज, इटावा और कानपुर के खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। चारों चयनकर्ताओं राहुल सप्रू, चरनजीत सिंह, राकेश तिवारी व विकास यादव ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को पररखा। इसमें चयनित खिलाड़ी रविवार को फाइन‌ल ट्रायल में उतरेंगे। प्रथम राउन्ड का ट्रायल शनिवार को भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर के०सी०ए० के अध्यक्ष एस०एन० सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, जे एन०टी० के सचिव संजय शुक्ला, आयोजन सचिव अनिल मिश्र, दिनेश कुमार, शिव श्रीवास्तव व अभिषेक तिवारी उपस्थित थे।

ट्रायल की एक झलक 👇

Leave a Comment