जेएनटी अंडर-12 के ट्रायल 5 से 7 मई तक


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 मई को रात 8 बजे समाप्त होगी

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के तत्वाधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 5 मई से 7 मई तक ग्रीनपार्क में आयोजित होगी। आयोजन सचिव अमित मिश्रा के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 मई को रात्रि 8 बजे समाप्त होगी। केसीए चयन समिति के संयोजन उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रू के नेतृत्व में राकेश तिवारी, चरनजीत सिंह व विकास यादव को अंतिम रूप देंगे। यह प्रक्रिया 7 मई तक चलेगी। मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

Leave a Comment