जेएनटी अंडर-12, फाइनल ट्रायल संपन्न, कैंप के बाद होगा टीमों का गठन

 

  • 9 से 11 मई के बीच आयोजित होगा कैंप, बुधवार को संस्था की वेबसाइट पर जारी होंगे परिणाम
  • इस वर्ष सर्वाधिक खिलाड़ियों ने दिए ट्रायल, साथ ही सर्वाधिक जनपदों की रही सहभागिता

कानपुर, 6 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 12वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के ट्रायल कानपुर साउथ मैदान पर संपन्न हुए। कानपुर सहित विभिन्न जनपदों के कुल 474 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। फाइनल राउंड के ट्रायल प्रातः 6.30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे समाप्त हुए। परीक्षाओं के कारण जो खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके थे, उनके ट्रायल भी फाइनल ट्रायल के पहले लिए गए। ट्रायल के बाद चयनकर्ताओँ ने 3 घंटे की मैराथन बैठक के बाद 9 मई से 11 मई तक चलने वाले कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। कैंप में मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रतियोगिता के लिए फाइनल टीमों का चयन होगा। कैंप सेंट्रल जोन के पूर्व खिलाड़ी राहुल सप्रू व विकास यादव के नेतृत्व में आयोजित होगा। 7 मई को सायं 7 बजे जेएनटी वेबसाइट पर इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष सर्वाधिक खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए और सबसे ज्यादा जनपदों के खिलाड़ी भी शामिल रहे।

Leave a Comment