जेएनटी अंडर 12: देव के दम पर आनंदेश्वर पालीपैक सेमीफाइनल में

 

  • दूसरे क्वालीफायर में डीकेजी मोबाइल को 8 विकेट से दी शिकस्त
  • देव दुबे ने बल्ले से बनाए 64 रन तो गेंद से 3 विकेट भी चटकाए

कानपुर, 31 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के तहत खेले गए दूसरे क्वालीफायर में आनंदेश्वर पालीपैक ने डीकेजी मोबाइल को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला सिग्मा ग्रीपलाक से होगा।

कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में आनंदेश्वर के कप्तान ने टॉस जीतकर डीकेजी मोबाइल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डीकेजी के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने पहले विकेट की साझेदारी में 54 रन बनाए। हर्ष वाधवा ने 24 व अर्पित राय ने 24 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद उमर खान ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया और 36 गेंदों में 44 रन बनाए। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने उमर का साथ नहीं दिया और डीकेजी मोबाइल की टीम निर्धारित 25 ओवर में 130 रन ही बना सके। आनंदेश्वर की तरफ से देव दुबे ने 28 रन देकर 3 विकेट व हमजा खान ने 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में आनंदेश्वर पालीपैक ने जीत के लिए आवश्यक रन 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए। देव ने नाबाद रहते हुए मात्र 54 गेंदों पर 64 रन बनाए। अंत में देव दुबे को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर चयन समिति के चेयरमैन कपिल पांडे ने प्रदान किया। इस अवसर पर केसीए उपाध्यक्ष आशीष सचान व जेएनटी से डॉ फारुख आलम अंसारी व दीपक तिवारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के तहत शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल आईपीएम कैरियर और रचित फाइनेंस के बीच सायं 6 बजे कानपुर साउथ ए मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a Comment