जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीगः सिग्मा ग्रीपलाक और आईपीएम कैरियर का विजयी आगाज

 

  • कानपुर साउथ मैदान पर उद्घाटन मुकाबले में आईपीएम इलेवेन ने आनंदेश्वर पॉलीपैक को 6 विकेट से तो सिग्मा ग्रीपलाक ने एलन हाउस को 12 रनों से दी मात

कानपुर, 15 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के तहत बुधवार को कानपुर साउथ मैदान पर ओपनिंग मैचों का आयोजन हुआ। ए ग्राउंड पर खेले गए मैच में आईपीएम इलेवन ने आनंदेश्वर पॉलीपैक को 6 विकेट से हराकर 2 अंक सुनिश्चित किए तो वहीं बी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में सिग्मा ग्रीपलाक ने एलन हाउस को 12 रनों से हराकर विजयी आगाज किया।

कानपुर साउथ मैदान ए पर खेले गए मैच में आनंदेश्वर पॉलीपैक के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। उसके लिए कप्तान मिनीश कुमार ने 33 व विराट माहेश्वरी ने 51 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। इसके जवाब में आईपीएम कैरियर ने 23.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आईपीएम की तरफ से स्वरित वर्मा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। आईपीएम के लिए 5 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेने नाले फजल अहमद खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

कानपुर साउथ बी ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में सिग्मा ग्रीपलाक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। सिग्मा की तरफ से विशेष ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। इसके जवाब में एलन हाउस की टीम 25 ओवर में 161 रन ही बना सकी। उसके लिए शिवांस ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया। सिग्मा ग्रीपलाक के विशेष को उनकी विशेष बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्गाटन जेएनटी संस्था के चेयरमैन नवीन जैन ने टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह व उपाध्यक्ष संजय तिवारी, तालिब व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment