- प्रदेश क्रिकेट संघ की संरक्षक सुशीला सिंघानिया ने संभाला मोर्चा
- कहा-दिशाहीन चल रहे क्रिकेट संघ को सही मार्ग पर लाना बहुत जरूरी हो गया है
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) में मचे घमासान के बीच क्रिकेट संघ की पैरेंट बॉडी जेके ग्रुप ने इसकी छवि सुधारने के लिए मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। यूपीसीए में लगातार लेटर वॉर और आडियो वॉर को देखते हुए यूपीसीए की संरक्षक सुशीला सिंघानिया ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि वर्तमान में दिशाहीन चल रहे क्रिकेट संघ को सही मार्ग पर लाना बहुत जरूरी हो गया है। यूपीसीए के जो लोग अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया द्वारा बनाए गए अपने प्रतिनिधि पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें अवगत कराना चाहती हूं कि उत्तम प्रसाद केसरवानी जेके ग्रुप के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। जेके ग्रुप यूपीसीए का कॉरपरेट मेम्बर है और उत्तम केसरवानी उसके प्रतिनिधि हैं। उनको दिशाहीन यूपीसीए को सही मार्ग पर लाने की जिम्मदारी सौंपी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने भी यूपीसीए अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया का ईमेल आईडी देते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति को उत्तम केसरवानी को जिम्मेदारी देने के फैसले पर शक है वह उनसे पुष्टि कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह यूपीसीए को पुनः बुलंदियों पर पहुंचाने के लिये उत्तम केसरवानी को पूरा सहयोग करें।